अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने हालांकि कहा है कि आई-लीग देश की सबसे बड़ा घरेलू टूर्नामेंट है लेकिन यह बात किसी से छुपी नहीं कि आकर्षक मानी जाने वाली इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) को न सिर्फ बेहतर खिलाड़ी मिले हैं बल्कि प्रसारण के मामले में भी उसने बाजी मारी है। आईलीग की स्थिति तो इससे भी खराब हो रही कि टूर्नामेंट के सबसे बड़े मैचों में से एक इस मैच को दोपहर 2 बजे खेला जाएगा। कोलकाता की इन टीमों के लिए 1984 के बाद यह पहली बार है, जब मैच दोपहर में खेला जाएगा।
मोहन बागान के सहायक कोच शंकरलाल चक्रवर्ती ने कहा कि इस बड़े मैच के लिए यह असामान्य समय है। हमने खिलाड़ियों से वॉर्मअप के लिए दोपहर 1.10 बजे मैदान में पहुंचने को कहा है। इसका यह मतलब है कि खिलाड़ियों को सुबह जल्दी खाना खाना होगा, शायद 10 बजे तक जिससे उनके खेल पर असर पड़ सकता है।