ISL Cup Final 2025 : मोहन बागान सुपर जाइंट (Mohun Bagan Super Giant) ने शनिवार को यहां कड़े फाइनल में बेंगलुरू एफसी (Bengaluru FC) को 2-1 से हराकर इंडियन सुपर लीग (Indians Super League) फुटबॉल में दोहरी सफलता हासिल की। मोहन बागान ने लीग विजेता शील्ड (League Winners' Shield) के बाद आईएसएल कप भी अपने नाम किया।
पहला हाफ गोल रहित बराबर रहने के बाद 49वें मिनट में मोहन बागान के अल्बर्टो रोड्रिग्ज (Alberto Rodriguez) के आत्मघाती गोल से बेंगलुरू एफसी ने बढ़त बनाई लेकिन जेसन कमिंग्स (Jason Cummings) ने 72वें मिनट में पेनल्टी पर गोल करके स्कोर 1-1 कर दिया।
मोहन बागान की टीम आईएसएल के इतिहास में एक ही सत्र में लीग विजेता शील्ड और आईएसएल कप जीतने वाली सिर्फ दूसरी टीम बनी। मुंबई सिटी ने 2020-21 में यह कारनामा किया था। (भाषा)