मोहम्मद अली ने अपने करियर का 61वां मैच खेलने और उसमें हारने के बाद 1981 में मुक्केबाजी से संन्यास ले लिया था। 17 जनवरी 1942 को अमेरिका के लुईसविले, कैंटकी में जन्मे कैसियस मार्सेलस क्ले जूनियर बाद में विश्व में 'मोहम्मद अली' के नाम से जाने गए। उन्होंने 1960 के रोम ओलंपिक में लाइट हैवीवेट वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने के अलावा 3 बार विश्व चैंपियनशिप खिताब भी जीता था।