उन्होंने कहा कि हमने कोशिश की कि संगीत भले ही भारतीय न लगे, लेकिन फिल्म को वह ऊर्जा जरूर प्रदान करे जिसकी उसे जरूरत है। वह उतना भी क्षेत्रीय नहीं है और पूरे विश्व के लिए है। फिल्म इस शुक्रवार को रिलीज होने वाली है। फिल्म में केविन डी पोउला, विसेंट डी ओनोफ्रियो, रॉड्रिगो सेंटोरो, डीएगो बोनेता और कोलम मेने जैसे सितारे हैं। (भाषा)