संगीतकार एआर रहमान बने 'सद्भावना दूत'

गुरुवार, 12 मई 2016 (19:24 IST)
नई दिल्ली। बॉलीवुड सुपर स्टार सलमान खान, ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज अभिनव बिंद्रा और 'भारत रत्न' क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बाद अब ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान रियो ओलंपिक के लिए भारतीय दल के 'सद्भावना दूत' बन गए हैं।
       
भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) को रहमान की ओर से गुरुवार को इस संदर्भ में आधिकारिक पुष्टि प्राप्त हो गई है। रहमान ने कहा, मेरे लिए यह बड़े सम्मान और गौरव की बात है कि मैं अगस्त में होने वाले रियो ओलंपिक के लिए भारतीय दल का 'सद्भावना दूत' बन गया हूं।         
 
आईओए के महासचिव राजीव मेहता ने रहमान का भारतीय दल के 'सद्भावना दूत' के रूप में स्वागत करते हुए कहा, हमारे लिए भी यह गर्व की बात है कि रहमान जैसे ऑस्कर विजेता संगीतकार ओलंपिक आंदोलन को प्रमोट करने के लिए हमारे साथ जुड़ गए हैं। हम ओलंपिक खेलों के लिए देश के अधिकतम लोगों से जुड़ना चाहते हैं और संगीत के क्षेत्र से रहमान इस अभियान में हमारी मदद करेंगे।
          
मेहता ने कहा, हमारे पास बॉलीवुड से सलमान, ओलंपिक खेलों से बिंद्रा और क्रिकेट से सचिन पहले ही मौजूद हैं और मुझे विश्वास है कि रहमान भी हमारे खिलाड़ियों को ओलंपिक में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करेंगे। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें