नाडा ने अपने अधिकारिक हैंडल पर ट्वीट किया, ‘नाडा के एनआरटीपी में शामिल सभी खिलाड़ियों को हर तीन महीने पहले अपने रहने के स्थान की जानकारी देना जरूरी होता है। जो ऐसा करने में विफल रहे, उन्हें नोटिस भेजा गया। इस तरह के तीन नोटिस डोपिंग रोधी नियम उल्लंघन (एडीआरवी) होता है जिसके लिए एक खिलाड़ी को चार साल तक प्रतिबंधित किया जा सकता है।’
नाडा के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा, ‘करीब 20 से 25 खिलाड़ियों को नोटिस जारी किए जा चुके हैं। यहां यह स्पष्ट करना जरूरी है कि इन खिलाड़ियों ने उल्लंघन नहीं किया है। बस इतना है कि यह दिशानिर्देशों में शामिल है कि उन्हें अपने रहने के स्थल की जानकारी देनी होती है, भले ही यह लॉकडाउन की स्थिति हो।’