खिलाड़ी भी प्रधानमंत्री से मिलने पर बेहद उत्साहित नजर आए। मोदी से हाथ मिलाने के बाद खिलाड़ियों का हौसला देखते ही बनता था। अनौपचारिक मुलाकात के बाद फिर खिलाड़ी प्रधानमंत्री के इर्द-गिर्द जमा हुए और 'डिजिटल इंडिया' के मुरीद मोदी के साथ सेल्फी खींचने का सिलसिला शुरू हो गया। प्रधानमंत्री ने भी हर खिलाड़ी को पूरा मौका दिया और इस दौरान वे लगातार हर खिलाड़ी से बातचीत भी करते रहे।
केंद्रीय खेल मंत्रालय की ओर से आयोजित इस शुभकामना समारोह कार्यक्रम में केंद्रीय खेलमंत्री जितेंद्र सिंह भी मौजूद थे। महिला और पुरुष एथलीटों के अलावा कोचों तथा अधिकारियों ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री के साथ ग्रुप में तस्वीरें लीं और अपने रैकेट तथा हॉकी स्टिक्स पर उनका ऑटोग्राफ भी लिया।
खिलाड़ियों एवं कोचों में गगन नारंग, पीवी सिंधु, जीतू राय, योगेश्वर दत्त, नरसिंह यादव, दीपिका कुमारी, एमसी मैरीकॉम, पुलेला गोपीचंद, गुरबक्श संधू, अंजू बॉबी जॉर्ज, अश्विनी नाचप्पा, मणिका बत्रा, मनोज कुमार आदि शामिल थे।