अगले ओलंपिक के लिए मोदी ने बनाया यह प्लान

शुक्रवार, 26 अगस्त 2016 (21:52 IST)
नई दिल्ली। रियो ओलंपिक में अब तक का सबसे बड़ा भारतीय दल उतारने के बावजूद मिले मात्र दो पदकों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले तीन ओलंपिक की तैयारी का एक्शन प्लान बनाने के लिए कार्यबल गठित करने की शुक्रवार को घोषणा की। 
मोदी ने कहा कि 2020, 2024 और 2028 में होने वाले अगले तीन ओलंपिक खेलों के लिए कार्यबल बनाया जाएगा, जो इन खेलों की तैयारी के लिए एक्शन प्लान बनाएगा। भारत ने हाल में संपन्न हुए रियो ओलंपिक में बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और महिला पहलवान साक्षी मलिक के जरिए सिर्फ दो पदक हासिल किए थे। सिंधू ने रजत और साक्षी ने कांस्य पदक जीता। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें