नेशन लीग फुटबॉल टूर्नामेंट : नीदरलैंड्स ने जर्मनी को 3-0 से हराया, लियु पर दबाव बढ़ा

रविवार, 14 अक्टूबर 2018 (17:58 IST)
एम्सटर्डम। कप्तान वर्जिल वान डिक की अगुआई में नीदरलैंड्स ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए नेशन लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में जर्मनी को 3-0 से करारी शिकस्त देकर उसके कोच जोकिम लियु पर दबाव बढ़ा दिया।


वान डिक ने पहले हॉफ के 30वें मिनट में हेडर से गोल करके एम्सटर्डम में खेले गए इस मैच में अपनी टीम को बढ़त दिलाई। जर्मन रक्षापंक्ति की गलतियों का फायदा उठाकर मेम्फिस डेपे और जार्जिनियो विजनालडम ने दूसरे हॉफ के आखिरी 10 मिनटों में गोल करके नीदरलैंड्स के लिए रात स्वर्णिम बना दी।
 
यह पिछले 16 वर्षों में पहला अवसर है जबकि नीदरलैंड्स ने जर्मनी को हराया है। इससे पिछले 12 वर्षों से जर्मनी के मुख्य कोच रहे लियु पर पद छोड़ने का दबाव बढ़ गया है। जर्मन फुटबॉल अभी बुरे दिनों से गुजर रही है। विश्व कप में उसकी टीम अपने ग्रुप में अंतिम स्थान पर रहकर शुरू में ही बाहर हो गई थी।
 
लियु के 168वें अंतरराष्ट्रीय मैच में हार का मतलब है कि जर्मनी की टीम नेशन लीग के ग्रुप 1 में भी अंतिम स्थान पर रहेगी। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी