34 हॉकी संभावितों में विश्व कप टीम के सभी खिलाड़ी शामिल

शनिवार, 16 फ़रवरी 2019 (18:44 IST)
नई दिल्ली। हॉकी इंडिया ने बेंगलुरु में 18 फरवरी से शुरू होने वाले राष्ट्रीय शिविर के लिए शनिवार को 34 संभावित खिलाड़ियों की सूची जारी की। इस वर्ष 23 मार्च से मलेशिया के इपोह में होने वाले 28वें सुल्तान शाह कप की तैयारी के लिए राष्ट्रीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
 
हॉकी इंडिया ने पिछले साल भुवनेश्वर में हुए पुरुष विश्व कप टीम में शामिल सभी 18 खिलाड़ियों को इस शिविर के लिए चुना है। सूची में सुल्तान जोहोर कप के रजत पदक विजेता शैलेन्द्र लाकड़ा, सुमन बेक, मंदीप मोर, यशदीप सिवाच, विशाल अंतिल और गुरसाहबजीत सिंह को इनके प्रदर्शन को देखते हुए सीनियर शिविर में स्थान दिया गया है।
 
इनके अलावा गोलकीपर पीआर श्रीजेश, सूरज करकेरा और कृष्ण बहादुर पाठक का नाम इस सूची में शामिल किया गया है जबकि डिफेंडर हरमनप्रीत सिंह, गुरिंदर सिंह, वरुण कुमार, कोठाजीत सिंह, सुरेंद्र कुमार, अमित रोहिदास, जरमनप्रीत सिंह, प्रदीप सिंह, सुमन बेक, मंदीप मोर, बीरेंद्र लाकड़ा और रुपिंदर पाल सिंह के नाम भी इस सूची में शामिल है।
 
मिडफील्डर मनप्रीत सिंह, चिंगलेनसाना सिंह, सुमीत, सिमरजीत सिंह, नीलकांत शर्मा, हार्दिक सिंह, ललित कुमार, विवेक सागर प्रसाद, यशदीप सिवाच और विशाल अंतिल ने भी सूची में स्थान प्राप्त किया है। फॉरवर्ड आकाशदीप सिंह, रमनदीप सिंह, गुरजंत सिंह, मनदीप सिंह, दिलप्रीत सिंह, सुमीत कुमार, गुरसाहबजीत सिंह, शैलेन्द्र लाकड़ा और एसवी सुनील के नाम इस संभावित सूची में शामिल हैं।
 
संभावित सूची जारी होने के बाद हॉकी इंडिया के हाई परफॉर्मेंस निदेशक डेविड जॉन ने कहा कि 28वें सुल्तान अजलान शाह के लिए टीम का चयन इन 34 खिलाड़ियों में से किया जाएगा और मुझे खुशी है कि जूनियर खिलाड़ियों का सीनियर संभावितों में चयन किया गया है। उनका इस शिविर के लिए चुना जाना उनके बेहतरीन प्रदर्शन का फल है। उनके टीम के साथ जुड़ने से टीम को मजबूती मिलेगी।
 
हॉकी संभावितों की सूची : गोलकीपर : पीआर श्रीजेश, सूरज करकेरा, कृष्ण बहादुर पाठक। डिफेंडर : हरमनप्रीत सिंह, गुरिंदर सिंह, वरुण कुमार, कोठाजीत सिंह, सुरेंदर कुमार, अमित रोहिदास, जरमनप्रीत सिंह, प्रदीप सिंह, सुमन बेक, मनदीप मोर, बीरेन्द्र लाकड़ा, रुपिंदर पाल सिंह। मिडफील्डर : मनप्रीत सिंह, चिंगलेनसाना सिंह, सुमीत, सिमरनजीत सिंह, नीलकांत शर्मा, हार्दिक सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, विवेक सागर प्रसाद, यशदीप सिवाच, विशाल अंतिल। फॉरवर्ड : आकाशदीप सिंह, रमनदीप सिंह, गुरजंत सिंह, मनदीप सिंह, दिलप्रीत सिंह, सुमीत कुमार, गुरसाहबजीत सिंह, शिलानंद लाकड़ा, एसवी सुनील। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी