यह पहला अवसर है जबकि इंदौर में राष्ट्रीय सीनियर स्पर्धा का आयोजन होने जा रहा है। इसमें भाग लेने वाली टीमों के पहलवानों का आना भी शुरू हो गया है। सुशील कुमार, फोगट बहनों के अलावा साक्षी मलिक के इंदौर में दांवपेच दिखाने का यहां बेसब्री से इंतजार हो रहा है।
बाहर से आने वाले सभी पहलवानों के लिए उच्च स्तर की आवास, भोजन व अन्य व्यवस्था कराई जा रही है। कल से ही अभय प्रशाल को भी कुश्ती स्टेडियम के रूप में अस्थाई रूप से बनाया जाएगा। यहां पर मैट बिछाई जाएगी तथा 3 एरिनों का निर्माण किया जाएगा, जिस पर प्रतिदिन सुबह से लेकर देर रात तक 500 से अधिक मुकाबले खेले जाएंगे।
सभी नामी पहलवान 15 नवंबर को शहर में पहुंचेगे। इस स्पर्धा को लेकर शहर के कुश्ती जगत में जोरदार माहौल है। स्पर्धा में देश के अनेक पूर्व व ख्याति प्राप्त पहलवान भी हौसला बढ़ाने के लिए आ रहे है। स्पर्धा को सफल संचालित करने के ओमप्रकाश खत्री, राकेश यादव कनाड, धीरज ठाकुर, योगेंद्र सोनी, वीरेंद्रसिंह ठाकुर, नारायणसिंह यादव भी जुटे हुए हैं। (वेबदुनिया न्यूज)