राष्ट्रीय कुश्ती में मध्यप्रदेश की रानी राणा को कांस्य पदक

शुक्रवार, 17 नवंबर 2017 (23:19 IST)
इंदौर। 62वीं राष्ट्रीय कुश्ती में जहां अभी तक ओलंपिक सितारों और फोगाट बहनों की धूम मची हुई है, ऐसे में मेजबान मध्यप्रदेश की प्रतिभाशाली पहलवान रानी राणा ने भी अपना जलवा बिखेरते हुए कांस्य पदक जीता है। इस प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश की चुनौती समाप्त हो गई है, ऐसे में रानी का कांस्य पदक जीतना एक सांत्वना है।
 
कांस्य पदक के लिए हुए मुकाबले में रानी राणा ने उत्तर प्रदेश की पहलवान को 4 मिनट में ही 10-0 से हरा दिया। इस वजन वर्ग का स्वर्ण हरियाणा 'ए' की पूजा ढांढ के नाम रहा। फोगाट बहनों में से एक संगीता को रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा। संगीता अगर स्वर्ण जीत जाती तो इस स्पर्धा में चारों बहनों के नाम स्वर्ण रहते। 
मध्यप्रदेश की ही एक अन्य महिला पहलवान अपूर्वा वैष्णव रेपेज राउंड तक पहुंच गई थीं, लेकिन कड़े संघर्ष के बाद वे सफल नहीं हो सकीं और पदक से वंचित रह गईं। 56 किलोग्राम फ्रीस्टाइल में अपूर्वा का पहला ही मुकाबला ओलंपियन गीता फोगाट से था। जाहिर था कि अपूर्वा पर मनोवैज्ञानिक दबाव था, क्योंकि वे इतनी बड़ी पहलवान से मुकाबला करने जा रही थीं।
 
गीता फोगाट ने अपूर्वा को कोई मौका नहीं दिया। गीता ने ग्राउंड पोजीशन पर यह मुकाबला जीता। बाद में वे इस वर्ग का स्वर्ण पदक जीतने में भी कामयाब रहीं। पराजित अपूर्वा ने कहा कि जूनियर होने के बाद भी सीनियर में पहला ही मुकाबला किसी ओलंपियन से लड़ना सौभाग्य की बात थी। विनेश फोगाट को अपना आदर्श मानने वाली अपूर्वा का कहना था कि भविष्य में मुझे सीखने का अच्छा अवसर मिलेगा।
सुशील और साक्षी की धूम : वैसे शुक्रवार को दर्शकदीर्घाएं इसलिए भी ज्यादा भरी थीं, क्योंकि सुबह से ही सुशील कुमार 74 किलोग्राम भार समूह में और साक्षी मलिक 62 किलोग्राम भार समूह में अपने मुकाबले लड़ने जा रहे थे। 
जब भी सुशील या फिर साक्षी मुकाबला लड़ने के लिए मैट की तरफ जाते, दर्शक इनके नाम से पूरा स्टेडियम गुंजा देते। मुकाबले के बाद जब यह दोनों ओलंपिक विजेता अपने निर्धारित स्थल पर कड़ी सुरक्षा में जाते तो कैमरामैन से लेकर अन्य दर्शकों की भीड़ इनके पीछे लग जाती। कई उत्साही तो इन सितारों के साथ अपनी सेल्फी लेने के लिए टूट पड़ते थे।
पुरस्कार वितरण : आज पदक विजेता पहलवानों को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार चौहान, मप्र ओलंपिक संघ के अध्यक्ष रमेश मेंदोला, डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र, मप्र कुश्ती संघ के अध्यक्ष डॉ. मोहन यादव, हिंद केसरी जयप्रकाश, पत्रकार राजेश चेलावत, संजय लुनावत, वीरेंद्र गुप्ता, योगेंद्र महंत ने सम्मानित किया। इस दौरान पप्पू यादव, ओमप्रकाश खत्री, धीरज ठाकुर व राकेश कनाड़ मौजूद थे।  
समापन समारोह में मौजूद रहेंगे मुख्‍यमंत्री शिवराज : शहर में पहली बार हो रही इस भव्य स्पर्धा का समापन मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में किया जाएगा। आयोजन सचिव पप्पू यादव ने बताया कि इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत व अन्य विशेष हस्तियां भी मौजूद रहेंगी। इस दौरान पूर्व सितारा पहलवानों को भी सम्मानित किया जाएगा। (वेबदुनिया न्यूज) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी