मुंबई। स्टार भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा की कोहनी का ऑपरेशन हुआ है जिससे दोहा में 27 सितंबर से 6 अक्टूबर तक विश्व चैंपियनशिप में उनकी भागीदारी अनिश्चित हो गई है। पता चला है कि इससे उबरने में उन्हें 3 से 4 महीने का समय लगेगा जिससे उनकी सितंबर-अक्टूबर में होने वाली प्रतिष्ठित विश्व चैंपियनशिप में भाग लेने पर संशय बन गया है।
21 बरस के नीरज को अप्रैल में एनआईएस पटियाला में खेलते हुए कोहनी में दर्द हुआ था। डॉक्टर पर्डीवाला इससे पहले सुशील कुमार, साइना नेहवाल, पीवी सिंधू, योगेश्वर दत्त, विनेश फोगाट, अखिल कुमार, एचएस प्रणय का इलाज कर चुके हैं।
कोहनी की चोट के कारण वे दोहा में 21 से 24 अप्रैल तक एशियाई चैंपियनशिप भी नहीं खेल सके। नीरज से जुड़े करीबी सूत्र ने कहा कि नीरज के हाथ में स्लिंग 7 से 10 दिन तक रहेगा। इसके बाद ही उनका रिहैबिलिटेशन शुरू होगा। जिन डॉक्टरों ने सर्जरी की है, उनके अनुसार उन्हें थ्रो शुरू करने में कम से कम 3 महीने लगेंगे। (भाषा)