इस पाक भाला फेंक खिलाड़ी को फोन लगाकर नीरज चोपड़ा ने दी बधाई

गुरुवार, 3 अगस्त 2023 (16:27 IST)
भारत के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता Neeraj Chopra नीरज चोपड़ा ने एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले पाकिस्तान के युवा भाला फेंक एथलीट मोहम्मद यासिर को फोन करके बधाई दी।

यासिर ने बैंकॉक में टूर्नामेंट के दौरान 79.93 मीटर के थ्रो से तीसरा स्थान हासिल किया।यासिर ने ‘जियो टीवी’ से कहा, ‘‘हाल में भाला फेंक स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने के बाद जब नीरज चोपड़ा ने मुझे फोन किया और मेरे प्रदर्शन की प्रशंसा की तो मेरे लिये खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने मुझे भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनायें भी दीं। ’’

Yasir Sultan has revealed that India's star javelin thrower Neeraj Chopra congratulated him after winning bronze medal at Asian Athletics Championship

"Neeraj Bhai is my favourite and he is also a very good friend. He called and congratulated me which gave me confidence." pic.twitter.com/XfGyn8Y5fG

— Muneeb Farrukh (@Muneeb313_) August 2, 2023
भारत ने एशियाई चैम्पियनशिप में छह स्वर्ण, 12 रजत से कुल 27 पदक अपने नाम किये थे और पाकिस्तान के लिए एकमात्र पदक यासिर ने जीता।पाकिस्तान के शीर्ष भाला फेंक एथलीट अरशद नदीम ने चोटिल होने के कारण इस चैम्पियनशिप में हिस्सा नहीं लिया था।यासिर ने कहा कि वह चोपड़ा के प्रदर्शन और उनके ट्रेनिंग दिनचर्या का अनुकरण करते हैं।

यासिर ने कहा, ‘‘पाकिस्तान और भारतीय खिलाड़ियों के बीच सिर्फ यही अंतर है कि उन्हें लंबे समय के लिए विदेशी कोच के साथ ट्रेनिंग करने का मौका मिलता है और वो भी ऐसे देशों की सर्वश्रेष्ठ सुविधाओं में जो शीर्ष एथलीट तैयार करने के लिए मशहूर हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान में दुर्भाग्य से हमारे पास उचित उपकरण भी मौजूद नहीं हैं और विदेशी कोच तो दूर की बात है। हमें किसी तरह से काम चलाना पड़ता है, इसलिये ही हमें अरशद नदीम के प्रदर्शन की सराहना करने की जरूरत है। ’’ (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी