नीरज चोपड़ा का नया वीडियो वायरल, पानी के अंदर की जैवलिन फेंकने की एक्टिंग
नीरज चोपड़ा ने जबसे टोक्यो ओलंपिक में जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीता है तब से उनका हर अंदाज सुर्खियां बन रही हैं। उनकी फैन फॉलॉइंग भी काफी ज्यादा हो गई है। हाल ही में उन्होंने विज्ञापन की दुनिया में प्रवेश किया इसके बाद टीवी के शो में।
पहले वह अमिताभ बच्चन के साथ केबीसी में दिखे और हॉटसीट पर बैठकर सवाल के जवाब देते हुए दिखे तो डांस इंडिया डांस में भांगड़ा करते हुए भी दिखे। लेकिन आज उन्होंने एक कमाल का वीडियो शेयर किया है। नीरज चोपड़ा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो डाला है जिसमें वह पानी के अंदर जैवलिन फेंकने का नाट्य रूपातंरण करते हुए दिखे हैं।
उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा कि आसमान पर या जमीन पर या फिर पानी के अंदर मैं जैवलिन के बारे में ही सोचता हूं। ट्रैनिंग शुरु हो गई है।स्कूबा डायविंग करते हुए नीरज चोपड़ा का यह वीडियो उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है। (वेबदुनिया डेस्क)