नीरज चोपड़ा हिंदी में ही क्यों देना चाहते हैं मीडिया के जवाब? किया खुलासा (वीडियो)

मंगलवार, 14 सितम्बर 2021 (10:48 IST)
खेल जगत में अगर कोई पिछले 1 महीने से युवा वर्ग का पसंदीदा खिलाड़ी है तो वह हैं नीरज चोपड़ा। नीरज चोपड़ा ओलंपिक में भारत के लिए एथलेटिक्स में मेडल का खाता गोल्ड से खोला। लेकिन उसके बाद जब उनके बारे में लोगों ने जाना तो वह काफी जमीन से जुड़े हुए लगे।

ऐसा दो बार हुआ जब नीरज चोपड़ा को अंग्रेजी में प्रश्न पूछा तो उन्होंने उसे हिंदी में पूछने की गुजारिश की। इन दोनों वाक्यों के वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुए थे। पहला वाक्या साल 2018 में हुई एकाराम स्पोर्ट्स  लिटरेरी फेस्टीवल के दौरान हुई जब एक पत्रकार ने उनसे सवाल पूछा At time you get frustrated..
उनको बीच में ही रोककर नीरज चोपड़ा ने पत्रकार से पूछा कि हिंदी आती है आपको और कहा कि हिंदी में पूछ लो।

ऐसा बंदा पहली बार देखा जो अपनी मातृभाषा पर गर्व करता है, "धन्य है" ऐसी मां जिसने ऐसे वीर सपूत को जन्म दिया.....!!#Hindi @Neeraj_chopra1  pic.twitter.com/3VXUij5V83

— RLD - Rashtriya Lok Dal (@Rld4_Farmers) August 16, 2021
ऐसी एक और शानदार पहल वह साल 2019 में कर चुके थे, जिसका वीडियो हाल ही में ट्विटर पर काफी वायरल हुआ। इंडियन स्पोर्ट्स हॉनर अवार्ड समारोह में मशहूर कमेंटेटर और होस्ट जतिन सप्रू नीरज चोपड़ा के पास गए। हरियाणा के गांव के निवासी नीरज सूट बूट में बैठे थे तो जतिन सप्रू ने अलग अंदाज में उनसे पूछा।

वीडियो में दिखाया गया कि वह पहले सवाल पूछने शुरु करते हैं नीरज चोपड़ा को। नीरज को उन्होंने Dashing Young Dude कह कर संबोधित किया। नीरज सम्मान के तौर पर खड़े हो गए लेकिन एंकर ने उन्हें बैठा दिया।

इसके बाद जतिन ने उनसे पूछा, How Did Javelin Happened? You know tell us your story, इसके जवाब में नीरज ने बोला हिंदी में पूछ लो भाई और एंकर को अपना सवाल हिंदी में पूछना पड़ा।

Ye dekho GOLD MEDALIST #NeerajChopra bol raha hai
"HINDI ME PUCHLO, JI"

Aur yaha pe kuch NAKALI angrej English language ko talent smjhte hai  pic.twitter.com/QQmHcMcyD2

— Kunwara Jiju ki Darling Sali  (@Priya_SidNaaz13) August 7, 2021
चाहे तो वह भी दोनों मौकों पर अंग्रेजी मे जवाब पकड़ा कर खुद पर एलीट क्लब की छवि ओढ़ सकते थे लेकिन उन्होंने अपनी मातृभाषा हिंदी में बोलना ही उचित समझा क्योंकि वह दिल से देसी छोरे हैं।

क्यों हिंदी में बोलते हैं नीरज, हाल ही में किया था खुलासा

हाल ही में एक प्रतिष्ठित अंग्रेजी मीडिया हाउस की पत्रकार ने उनसे इस बारे में सवाल पूछा था कि वह हिंदी में ही सवाल का जवाब क्यों देते हैं। तो उन्होंने कहा था कि वह गांव के लड़के हैं और उनके परिवार का पूरा परिवेश गांव का है।

"I choose to not speak in English because I come from a small village and if the people from my village can't understand what I'm saying in an interview, then what's the use?"

Stay tuned for @Neeraj_chopra1's full interview with The Quint's @MendraDorjey. pic.twitter.com/1LHVIw704n

— The Quint (@TheQuint) August 31, 2021
ऐसे में अगर वह कोई इंटर्वयू देखें तो उनके परिवार और आस पड़ोस में रहने वाले लोगों को समझ आना चाहिए कि मैं क्या कह रहा हूं। अगर मैं अपने ही लोगों तक अपनी बात नहीं पहुंचा पाउं तो फिर मेरे बोलने का क्या मतलब है। (वेबदुनिया डेस्क)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी