नीरज चोपड़ा ने हार्दिक पंड्या को ब्रांड वैल्यू में पछाड़ा, मनु और विनेश की ब्रांड वैल्यू में भी आया भारी उछाल

WD Sports Desk

शुक्रवार, 23 अगस्त 2024 (13:10 IST)
Neeraj Chopra Brand Value : पेरिस ओलंपिक के जेवलिन थ्रो इवेंट में सिल्वर मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा की ब्रांड वैल्यू में बड़ा उछाल आया है, उन्होंने भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या को पीछे छोड़ दिया है। इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार, नीरज चोपड़ा की ब्रांड वैल्यू में लगभग 100 करोड़ का उछाल आया है।

उनकी ब्रांड वैल्यू 29.6 मिलियन अमरीकी डॉलर (248 करोड़ रुपए) से बढ़कर 40 मिलियन अमरीकी डॉलर (लगभग 335 करोड़ रुपए) से अधिक हो गई है। ओलंपिक से पहले नीरज की ब्रांड वैल्यू भी हार्दिक पंड्या के सामान ही थी लेकिन अब नीरज मुंबई इंडियंस के कप्तान से आगे निकल गए हैं। 
 
29.6 मिलियन अमरीकी डॉलर (248 करोड़ रुपए) से बढ़कर 40 मिलियन अमरीकी डॉलर (लगभग 335 करोड़ रुपए) से अधिक हो गई है। ओलिंपिक से पहले नीरज की ब्रांड वैल्यू भारत के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के समान थी, लेकिन अब वह उनसे आगे निकल गए हैं। नीरज भारत में सबसे अधिक Valuable non-cricket sports star भी हैं। नीरज के ब्रांड वैल्यू के साथ ही सालाना एंडोर्समेंट फीस में भी बढ़ोतरी हुई है।

ALSO READ: नीरज चोपड़ा ने तोडा पेरिस ओलंपिक का रिकॉर्ड, 89.49 मीटर के Season Best थ्रो पर भी रहे दूसरे स्थान पर


 
मनु भाकर की ब्रांड वैल्यू में भी आया भारी उछाल
 
सॉफ्ट ड्रिंक ब्रांड थम्सअप (Thums Up) के साथ 1.5 करोड़ रूपए की नई एंडोर्समेंट डील साइन करने के बाद मनु भाकर को भी भारी मुनाफा मिलने वाला है। इससे पहले उनकी एंडोर्समेंट फीस सालाना लगभग 25 लाख रूपए प्रति डील थी। 
 
रिपोर्ट के मुताबिक, पेरिस ओलंपिक 2024 से पहले भाकर की एंडोर्समेंट फीस लगभग 25 लाख रूपए प्रति डील प्रति वर्ष थी। अब यह आंकड़ा काफी बढ़ गया है. हाल ही में, भाकर को मैनेज करने वाले आईओएस स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट के सीईओ और एमडी नीरव तोमर ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि लगभग 40 ब्रांडों ने भाकर को साइन करने के लिए उनसे संपर्क किया था।
 
पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर ने रचा इतिहास था। वह एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली महिला एथलीट बनीं। उन्होंने दो कांस्य पदक जीते, जिनमें से एक सरबजोत सिंह के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम में आया था।

ALSO READ: Cristiano Ronaldo ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया, 90 मिनट में हिला डाला पूरा Youtube


 
विनेश फोगट की ब्रांड वैल्यू
पदक नहीं जीतने के बावजूद, पेरिस 2024 में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनकर्ता पहलवान विनेश फोगट था। भाकर की तरह, विनेश का शेयर भी बढ़ रहा है, रिपोर्ट में कहा गया है कि उनकी एंडोर्समेंट फीस भी प्रति वर्ष 25 लाख रुपये प्रति डील से बढ़कर लगभग 1 करोड़ रुपये हो गई है।
 




वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी