Doha Diamond League : नीरज चोपड़ा 10 मई को करेंगे दोहा डायमंड लीग का आगाज

WD Sports Desk

बुधवार, 3 अप्रैल 2024 (18:41 IST)
Doha Diamond League : मौजूदा ओलंपिक और विश्व चैंपियन भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) 10 मई को दिग्गज खिलाड़ियों के बीच प्रतिष्ठित डायमंड लीग सीरीज के दोहा चरण में अपने सत्र की शुरुआत करेंगे।
 
छब्बीस साल के चोपड़ा ने पिछले सत्र का समापन चीन के हांगझोउ में एशियाई खेलों (Hangzhou Asian Games) में स्वर्ण पदक के साथ किया था। इस साल उनका लक्ष्य पेरिस में अपने ओलंपिक स्वर्ण का बचाव करने का होगा।
 
चोपड़ा के अलावा भारतीय खिलाड़ी किशोर जेना (Kishore Jena) भी कतर की राजधानी में होने वाले डायमंड लीग चरण में पदार्पण करेंगे। जेना 2023 बुडापेस्ट विश्व चैंपियनशिप में पांचवें स्थान पर रहे और उन्होंने हांगझोउ में 87.54 मीटर के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ के साथ रजत पदक जीता था।

वेबदुनिया पर पढ़ें