पूल सी में बांग्लादेश ने मध्यप्रदेश स्कूल को 7-0 से, पूल डी में चंडीगढ़ स्कूल ने एयरफोर्स स्कूल बैरकपुर को 10-0 से और पूल ई में असम स्कूल ने मालदा स्कूल को 12-0 से हराया। एम नरजारी ने 2 हैट्रिक सहित कुल 7 गोल दागे जबकि ए नरजारी ने हैट्रिक सहित 4 गोल किए।