कार्टर डोपिंग में दोषी, बोल्ट ने गंवाया ओलंपिक स्वर्ण

बुधवार, 25 जनवरी 2017 (21:48 IST)
लंदन। दुनिया के सबसे तेज धावक जमैका के यूसेन बोल्ट को अपने टीम साथी नेस्टा कार्टर के डोपिंग के लिए दोषी पाए जाने के बाद अपने 9 ओलंपिक स्वर्ण पदकों में से एक गंवाना पड़ गया है
         
  
कार्टर को 2008 के बीजिंग ओलंपिक में डोपिंग के लिए दोषी पाया गया है। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने बुधवार को घोषणा की कि कार्टर डोपिंग के दोषी पाए गए हैं। आईओसी ने बताया कि कार्टर ने प्रतिबंधित पदार्थ मिथाइल हेक्सानीमाइन का सेवन किया था। 
           
जमैका की रिले टीम को अब अपना स्वर्ण पदक लौटाना होगा। त्रिनिदाद एंड टोबैगो को अब स्वर्ण मिलेगा जबकि जापान को रजत और चौथे स्थान रहे ब्राजील को कांस्य पदक दिया जाएगा। इन देशों को आईओसी के डोपिंग टेस्ट के पुर्नपरीक्षण कार्यक्रम के तहत आगे के परिणामों का इंतजार करना होगा। 
           
बोल्ट ने लगातार तीन ओलंपिक में 100 मीटर, 200 मीटर और चार गुणा 100 मीटर रिले के स्वर्ण जीते हैं जिसकी शुरुआत उन्होंने बीजिंग से की थी और फिर लंदन तथा रियो में यह कारनामा दोहराया था। उनके हाथ से अब एक रिले स्वर्ण निकल जाएगा। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें