निरंजन नवलगुंड को ग्रैंडमास्टर नॉर्म

सोमवार, 16 जनवरी 2017 (10:43 IST)
नई दिल्ली। भारत के निरंजन नवलगुंड ने 15वें पाश्र्वनाथ अंतरराष्ट्रीय शतरंज टूर्नामेंट के नौवें दौर में रविवार को यहां उज्बेकिस्तान के ग्रैंडमास्टर दजुमीव मरात से हारने के बावजूद अपना पहला ग्रैंडमास्टर नार्म हासिल किया। 

पहले आठ दौर में अपने से अधिक रैंकिंग के खिलाड़ियों के साथ 6.5 अंक हासिल करने के कारण नवलगुंड ने ग्रैंडमास्टर नॉर्म हासिल किया। इस बीच ताजिकिस्तान के ग्रैंडमास्टर फारूख अमानोतोव ने स्वयंम मिश्रा से बाजी ड्रॉ खेली। अमानोतोव के आठ अंक हैं और वह एकल बढ़त बनाये हुए हैं। दिप्तायन घोष और दजुमीव उनसे आधा अंक पीछे हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें