पहले आठ दौर में अपने से अधिक रैंकिंग के खिलाड़ियों के साथ 6.5 अंक हासिल करने के कारण नवलगुंड ने ग्रैंडमास्टर नॉर्म हासिल किया। इस बीच ताजिकिस्तान के ग्रैंडमास्टर फारूख अमानोतोव ने स्वयंम मिश्रा से बाजी ड्रॉ खेली। अमानोतोव के आठ अंक हैं और वह एकल बढ़त बनाये हुए हैं। दिप्तायन घोष और दजुमीव उनसे आधा अंक पीछे हैं। (भाषा)