डॉर्टमंड के पूर्व कप्तान सेबेस्टियन केल ने स्थानीय मीडिया से कहा, ‘इतिहास में ऐसा मुकाबला कभी देखने को नहीं मिला होगा।’ डॉर्टमंड शीर्ष पर काबिज बायर्न म्युनिख से चार अंक पीछे है जो रविवार को यूनियन बर्लिन से खेलेगा।
बुंदेसलीगा पहली यूरोपीय लीग होगी जहां सत्र की बहाली हो रही है। इंग्लैंड, स्पेन और इटली में अभी फुटबॉल की बहाली में एक महीना और लगेगा। लीग के दौरान स्थानापन्न खिलाड़ी मास्क पहनेंगे। गोल का जश्न कोहनी टकराकर मनाया जाएंगा। ना तो कोई हाथ मिलाएगा और ना गले मिलेगा। ना तो किसी टीम को घर में खेलने का फायदा मिलेगा और ना मेहमान टीम घाटे में रहेगी। (भाषा)