जीका से ओलंपिक आयोजन को खतरा नहीं

शुक्रवार, 27 मई 2016 (07:49 IST)
वाशिंगटन। अमेरिकी स्वास्थ्य अधिकारियों ने खतरनाक जीका वायरस के चपेट में दक्षिण अमेरिकी देशों खासकर ब्राजील के आने के बावजूद इसे इस वर्ष होने वाले रियो ओलंपिक के लिए गंभीर खतरा नहीं माना है।
 
ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में इस वर्ष ओलंपिक का आयोजन होना है और जीका के खतरनाक तरीके से प्रसार के बाद इस बात की आशंका जताई जाने लगी थी कि स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ओलंपिक का आयोजन रद्द हो सकता है या इसमें देरी हो सकती है।
 
अमेरिकी रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र के निदेशक डॉ. टॉम फ्रीडन ने एक रिपोर्ट में कहा कि जीका के बढ़ते दुष्प्रभाव के बावजूद इससे ओलंपिक के आयोजन को किसी भी प्रकार का खतरा नहीं है।
 
उन्होंने कहा कि खेलों के इस महाकुंभ में हिस्सा लेने आ रहे देशों के प्रतिनिधिमंडल और एथलीटों के लिये खतरा भले ही शून्य न हो लेकिन इससे इसके आयोजन को किसी भी प्रकार का खतरा नहीं है। जीका वायरस प्रमुख रूप से गर्भवती महिलाओं के लिए ज्यादा खतरनाक है और इसका दुष्प्रभाव वयस्कों की तुलना में नवजात शिशुओं में अधिक देखा गया है।
 
फ्रीडन ने कहा कि जीका से निपटने के लिए वैश्विक स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं और जल्द ही इसे नियंत्रित कर लिया जाएगा। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें