फेडरर का सपना तोड़कर जोकोविच फिर बने बादशाह

रविवार, 12 जुलाई 2015 (22:30 IST)
लंदन। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने एक बार फिर ग्रैंड स्लैम किंग स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर का सपना तोड़ दिया और रविवार को 7-6, 6-7, 6-4, 6-3 की शानदार जीत के साथ विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप का अपना खिताब बरकरार रखा।     

शीर्ष वरीय जोकोविच ने दूसरी सीड और 17 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता फेडरर की चुनौती पर दो घंटे 56 मिनट में काबू पा लिया और तीसरी बार विंबलडन का खिताब अपने नाम कर लिया। जोकोविच का ओवरऑल यह नौवां ग्रैंड स्लैम खिताब है। 

जोकोविच ने इस जीत के साथ ही अपना तीसरा विंबलडन खिताब जीत लिया। उनके और फेडरर के बीच यह 40वां मुकाबला था और इस जीत के बाद सर्बिया के धुरंधर खिलाड़ी अब स्विस मास्टर की बराबरी पर आ गए हैं। दोनों के बीच इस मैच के बाद 20-20 का करियर आंकड़ा हो गया है।

 
जोकोविच ने गत वर्ष भी फेडरर को खिताबी मुकाबले में पांच सेटों में पराजित कर 18वें ग्रैंड स्लेम खिताब से वंचित कर दिया था और इस बार उन्होंने चार सेटों में जीत हासिल कर फेडरर को खिताब से दूर रखा। फेडरर ने वर्ष 2012 में जोकोविच को यहां सेमीफाइनल में हराने के बाद अपना 17वां ग्रैंड स्लेम खिताब जीता था लेकिन उसके बाद से तीन साल गुजर चुके हैं और ग्रैंड स्लेम खिताबों का बादशाह 18वें खिताब से वंचित है।
 
सर्बिया के जोकोविच ने विंबलडन में 2011, 2014 और 2015 में खिताब जीते हैं। वह पांच बार ऑस्ट्रेलियन ओपन और एक बार यूएस ओपन के भी चैंपियन रह चुके हैं। रिकॉर्ड सात बार यहां चैंपियन रह चुके फेडरर का आठवें खिताब का सपना एक बार फिर जोकोविच से टकराकर टूट गया। 
 
जोकोविच और फेडरर के बीच इस मुकाबले में जिस हाई वोल्टेज संघर्ष की उम्मीद की जा रही थी, वह पहले दो सेट में पूरी तरह देखने को मिला। जोकोविच ने पहले सेट का टाई ब्रेक 7-1 से जीता लेकिन फेडरर ने दूसरे सेट का टाईब्रेक 12-10 से जीतकर मैच में 1-1 की बराबरी कर ली।
 
विश्व के नंबर एक खिलाड़ी जोकोविच ने फिर फेडरर की चुनौती को भांपते हुए अगले दो सेटों में अपने खेल को एक अगले स्तर पर पहुंचा दिया। उन्होंने अगले दो सेटों में स्विस मास्टर की चुनौती को 6-4, 6-3 से निपटा दिया। जोकोविच ने तीसरे सेट में एक बार फेडरर की सर्विस तोड़ी और फिर चौथे सेट में दो बार स्विस मास्टर की सर्विस तोड़ खिताब अपने नाम कर लिया। 
 
सेंटर कोर्ट पर दर्शकों को इस मुकाबले में उच्च स्तर की टेनिस के दर्शन हुए और विश्व के चोटी के दो खिलाड़ियों के बीच का मुकाबला निश्चित रूप से काफी ऊंचे स्तर का था। जोकोविच ने 13 एस लगाए तो फेडरर ने 14 एस मारे। जोकोविच के 46 विनर्स के मुकाबले फेडरर ने 58 विनर्स लगाए, लेकिन फेडरर ने मैच में जो 35 बेजां भूलें कीं, वह उन्हें अंत में भारी पड़ीं। जोकोविच के रैकेट से सिर्फ 16 बेजां भूलें निकलीं।
 
जोकोविच ने मैच में 10 ब्रेक अंकों में से चार को भुनाया जबकि फेडरर सात में से सिर्फ एक ही ब्रेक अंक भुना पाए। दोनों खिलाड़ियों के बीच पहली सर्विस पर अंक जीतने का प्रतिशत एक बराबर रहा। दोनों ने पहली सर्विस पर 70-70 अंक जीते जबकि दूसरी सर्विस पर जोकोविच ने 30 और फेडरर ने 23 अंक जीते। 
 
नेट पर अंक जीतने के मामले में फेडरर हावी रहे लेकिन पिछले तीन साल से कोई ग्रैंड स्लेम न जीत पाने का गतिरोध तोड़ने में वह इस बार भी कामयाब नहीं हो पाए। मैच की समाप्ति पर फेडरर ने नेट के पास जाकर जोकोविच को बधाई दी, जबकि विजयी अंक हासिल करने के बाद सर्बियाई खिलाड़ी ने अपने रैकेट को हवा में उठाकर दर्शकों का अभिवादन किया। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें