जोकोविच 167वें सप्ताह भी शीर्ष पर

मंगलवार, 6 अक्टूबर 2015 (17:10 IST)
लंदन। इस वर्ष तीन ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम करने वाले सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने ताजा जारी एटीपी रैंकिंग में पुरुष एकल में 167वें सप्ताह भी अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। वहीं महिला वर्ग में अमेरिका की सेरेना विलियम्स पहले स्थान पर काबिज हैं।
28 वर्षीय जोकोविच के 15645 अंक हैं और वह 167वें सप्ताह भी नंबर वन खिलाड़ी बने हुए हैं। इस मामले में वह अब सिर्फ अमेरिका के पूर्व दिग्गज जान मैक्नरी से ही पीछे रह गए हैं, जो 170 सप्ताह तक शीर्ष पर बने हुए थे।
 
पुरुषों में स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर 9420 अंकों के साथ दूसरे और ब्रिटेन के एंडी मरे तीसरे स्थान पर जमे हुए हैं। वहीं स्विटजरलैंड के स्टेनिसलास वावरिंका (6005) चौथे और चेक गणराज्य के टॉमस बेर्दिच (4900) पांचवीं रैंकिंग पर हैं। स्पेन के राफेल नडाल आठवें स्थान पर आ गए हैं। उनसे ऊपर जापान के केई निशिकोरी छठे तथा स्पेन के डेविड फेरर सातवीं रैंकिंग पर हैं। 
 
वहीं महिलाओं की डब्ल्यूटीए रैंकिंग में अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने सर्वाधिक 11285 अंकों के साथ अपना ताज बरकरार रखा है। इसके बाद रोमानिया की सिमोना हालेप (6670) दूसरी और रुसी सुंदरी मारिया शारापोवा (4692) तीसरी रैंकिंग पर हैं।
 
चेक गणराज्य की पेत्रा क्वीतोवा (3851) चौथे स्थान पर हैं जबकि स्पेन की गार्बाइन मुगुरुजा को शानदार प्रदर्शन का तोहफा मिला है और वह 3691 अंकों के साथ पांचवीं रैंकिंग पर आ गई हैं। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें