जोकोविच को चौंका ज्वेरेवा बने चैंपियन

सोमवार, 22 मई 2017 (16:20 IST)
रोम। जर्मनी के एलेक्सांद्र ज्वेरेवा ने अपने करियर का स्वप्निल और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच को पुरुष एकल फाइनल में उलटफेर का शिकार बना इटालियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट का पहली बार खिताब जीत लिया है। 
 
महज 20 साल के जर्मन स्टार ज्वेरेवा ने रविवार रात खेले गए खिताबी मुकाबले में 29 साल के जोकोविच को 6-4, 6-3 से लगातार सेटों में पराजित कर न सिर्फ खिताब अपने नाम किया बल्कि अपनी करियर की सबसे बड़ी जीत भी हासिल कर ली। विश्व रैंकिंग में 17वें नंबर के ज्वेरेवा ने 12 बार के ग्रैंड स्लेम चैंपियन जोकोविच को 1 घंटे 21 मिनट में हराया और इस जीत के साथ ही वे रैंकिंग में सीधे 7 स्थान की छलांग लगाकर 10वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
 
इस हार के बाद अब सोमवार को 30 साल के होने जा रहे जोकोविच खुद को जन्मदिन का तोहफा नहीं दे सके, वहीं अपने करियर की सबसे बड़ी जीत हासिल करने वाले ज्वेरेवा 2007 में हुए मियामी ओपन के बाद से मास्टर्स 1,000 टूर्नामेंट खिताब जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। 
 
जर्मन खिलाड़ी ने रोम में 4 बार के चैंपियन जोकोविच को हराने के बाद वर्ष के दूसरे ग्रैंडस्लैम फ्रेंच ओपन में खुद को खिताब का प्रबल दावेदार बना दिया है, वहीं इस स्तर के टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बनने के साथ ही रैंकिंग में भी उन्हें सीधे 7 स्थान का फायदा मिल गया है। इससे पहले मास्टर्स टूर्नामेंट के फाइनल में वर्ष 2007 में जोकोविच 19 वर्ष की आयु में पहुंचने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने थे। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें