अपना पहला विंबलडन फाइनल खेलने वाले एंडरसन ने 3 स्थान का सुधार किया है और वे 5वें नंबर पर आ गए हैं। सेमीफाइनल में पराजित हुए विश्व के नंबर 1 खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल का शीर्ष स्थान बना हुआ है। उनके 9,310 अंक हैं। क्वार्टर फाइनल में एंडरसन से पराजित हुए स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर 7,080 अंकों के साथ अपने दूसरे स्थान पर बने हुए हैं।
महिला वर्ग में चैंपियन बनी जर्मनी की एंजेलिक केर्बर ने 6 स्थान की छलांग लगाई है और वे चौथे नंबर पर आ गई हैं। फाइनल में केर्बर से पराजित होने वाली सेरेना को विंबलडन में उनके पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए 25वीं वरीयता मिली थी। लेकिन टूर्नामेंट में अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत वे 153 स्थान की छलांग के साथ 28वें नंबर पर पहुंच गई हैं। रोमानिया की सिमोना हालेप का पहला और डेनमार्क की कैरोलीन वोज्नियाकी का दूसरा स्थान बना हुआ है। (वार्ता)