जोकोविच एक और मुश्किल मैच के बाद कतर ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे

शुक्रवार, 4 जनवरी 2019 (19:42 IST)
दोहा। विश्व के नंबर 1 खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच को कतर ओपन टेनिस टूर्नामेंट में एक बार फिर पसीना बहाना पड़ गया और निकोलाज बासिलाशिविल के खिलाफ 4-6, 6-3, 6-4 से 3 सेटों के संघर्ष के बाद उन्हें सेमीफाइनल में प्रवेश मिला।


जोकोविच ने जॉर्जियाई खिलाड़ी को 2 घंटे की मशक्कत के बाद हराया जबकि 1 दिन पहले भी उन्होंने 2 घंटे की मेहनत के बाद क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। सर्बियाई खिलाड़ी अब स्पेन के रॉबर्टो बतिस्ता अगुत के खिलाफ सेमीफाइनल में उतरेंगे जिन्होंने अन्य मैच में स्विट्जरलैंड के स्टेनिसलास वावरिंका को लगातार सेटों में 6-4, 6-4 से हराया।

सर्बियाई खिलाड़ी ने कहा कि मैंने किसी तरह से निकोलाज के खिलाफ मैच जीत लिया। वे गेंद को बहुत तेजी से खेल रहे थे और आक्रामक भी थे। उनके सामने यह सोच पाना मुश्किल था कि गेंद किस तरफ जा रही है। गत वर्ष सिनसिनाटी के बाद से यह पहली बार है जब जोकोविच को लगातार 2 मैचों में 3 सेटों तक खेलकर जीत मिली है, हालांकि इस जीत के साथ उनका दोहा में जीत-हार का रिकॉर्ड 15-1 हो गया है।

सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद जोकोविच ने सप्ताह का अपना 6ठा मैच युगल में भाई मार्को के साथ खेला, हालांकि वे यह मैच जीत नहीं सके। चेक गणराज्य के टॉमस बेर्दिच ने फ्रांस के पिएरे ह्युज हर्बट को 6-2, 6-4 से हराकर अंतिम 4 में जगह बनाई। दोहा के पूर्व फाइनलिस्ट बेर्दिच 2015 के फाइनल में डेविड फेरर से हार गए थे। आखिरी सेमीफाइनल का स्थान इटली के मार्को सेचिंटो को गया जिन्होंने सर्बिया के डुसान लाजोविच को 7-6, 6-2 से हराया। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी