दाईं कोहनी की चोट के कारण छह महीने बाद वापसी कर रहे सर्बिया के जोकोविच मैच के दौरान काफी दर्द में दिखे और उन्हें 6-7, 5-7, 6-7 से हार का सामना करना पड़ा। चश्मा पहनकर खेल रहे 21 साल के चुंग को जोकोविच ने पूरा श्रेय दिया जिन्होंने पिछले दौर में चौथे वरीय एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराया था।
मैच के दौरान संभवत: कूल्हे या ग्रोइन की चोट से परेशान जोकोविच ने कहा, बधाई। बेहतरीन। उन्होंने मैच के बाद कहा, वह आज कोर्ट पर बेहतर खिलाड़ी था और जीत का हकदार। जोकोविच ने कहा कि पहले सेट के अंत में चोट उन्हें परेशान करने लगी थी।
दुनिया के 58वें नंबर के खिलाड़ी चुंग क्वार्टर फाइनल में अमेरिका के टेनी सेंडग्रेन से भिड़ेंगे जिन्होंने ऑस्ट्रिया के पांचवें वरीय डोमीनिक थिएम को 6-2, 4-6, 7-6, 6-7, 6-3 से हराकर उलटफेर किया। सेंडग्रेन पिछले 20 साल में फ्रांस के निकोलस एसक्युडे के बाद पदार्पण करते हुए ऑस्ट्रेलिया ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले सिर्फ दूसरे पुरुष खिलाड़ी हैं। (भाषा)