11 बार के ग्रैंड स्लेम विजेता जोकोविच ने अभी तक कुल नौ करोड़ 96 लाख 73 हजार 404 डॉलर की कमाई की है। फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने पर उन्हें तीन लाख 26 हजार 722 डॉलर की राशि प्राप्त होगी, जिससे वे दस करोड़ डॉलर का आंकड़ा पार कर जाएंगे।
चौथे राउंड में 29 वर्षीय जोकोविच का सामना 14वीं सीड स्पेन के राबर्टो बतिस्ता अगुत से होगा, जिनके खिलाफ जोकोविच का करियर रिकॉर्ड 4-0 का है। जोकोविच ने अभी तक फ्रेंच ओपन का खिताब नहीं जीता है। यदि वे फ्रेंच ओपन का खिताब जीतते हैं तो करियर ग्रैंड स्लेम पूरा कर लेंगे।