जोकोविच ने एक घंटे 25 मिनट तक चले मुकाबले में छठी सीड निशिकोरी की चुनौती पर 6-3, 6-3 से काबू पाते हुए मियामी ओपन खिताबी अपनी झोली में डाल लिया। इसके साथ उन्होंने दिग्गज खिलाड़ी आंद्रे आगासी के छह बार खिताब जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है। यह जोकोविच का मियामी में लगातार तीसरा और ओवरऑल छठा खिताब है।
नडाल ने वर्ष 2010 में आंद्रे अगासी को पीछे छोड़ते हुए यह उपलब्धि दर्ज की थी। जोकोविच ने नडाल (27), रोजर फेडरर (24), आंद्रे अगासी (17), एंडी मरे (11) और पीट सम्प्रास (11) को पीछे छोड़ा है। (वार्ता)