ऑस्ट्रेलियाई ओपन से दूसरे ही दौर में बाहर हुए 12 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन जोकोविच ने दानिल मेदवेदेव को 3-6, 6-4, 6-1 से हराया। इससे पहले दुनिया के 37वें नंबर के खिलाड़ी विक्टर ट्रोइकी ने 52वीं रैंकिंग वाले कारेन काचानोव को 6-4, 6-7, 6-3, 1-6, 7-6 से हराकर सर्बिया को जीत के साथ शुरुआत दिलाई थी।
इस मुकाबले के विजेता का सामना क्वार्टर फाइनल में 5 बार के चैंपियन स्पेन या क्रोएशिया से होगा। स्पेन टीम में 14 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन रफेल नडाल नहीं है, जो ऑस्ट्रेलियाई ओपन फाइनल तक पहुंचे थे। (भाषा)