लंदन। पूर्व नंबर एक सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने अपनी वापसी का सिलसिला जारी रखते हुए जापान के केई निशिकोरी को बुधवार को चार सेटों में 6-3, 3-6, 6-2, 6-2 से हराकर विम्बलडन टेनिस चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। गत चैंपियन रोजर फेडरर दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन के खिलाफ हारकर विम्बडन से बाहर हो गए।
सर्बियाई खिलाड़ी चोटों और खराब फार्म के कारण विश्व रैंकिंग में टॉप 20 से बाहर हो गए थे, लेकिन विम्बलडन से पहले क्वींस क्लब चैंपियनशिप में उन्होंने फाइनल तक पहुंचकर दिखाया था कि वे वर्ष के तीसरे ग्रैंड स्लेम में कुछ कर गुजरने को तैयार हैं और अब वे सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं। जोकोविच ने ग्रैंड स्लेम में अपनी 249वीं जीत दर्ज की।