जोकोविच ने लगातार 10वीं बार फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने का रिकॉर्ड बनाया

सोमवार, 3 जून 2019 (19:58 IST)
पेरिस। नोवाक जोकोविच सोमवार को यहां लगातार 10वीं बार फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने का रिकार्ड बनाया तो वहीं जापान के केई निशिकोरी को क्ले कोर्ट की सबसे बड़ी चुनौती माने जाने वाले राफेल नडाल से भिड़ना होगा।

सर्बिया का 32 साल का यह खिलाड़ी 13वीं बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचा है, जहां उसका सामना नौवीं वरीयता प्राप्त इटली के फैबियो फोगनिनी और पांचवीं वरीयता प्राप्त जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा।
 
जोकोविच ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गैर वरीयता प्राप्त जर्मनी के जॉन लेनार्ड स्ट्रफ को लगातार सेटों में 6-3, 6-2, 6-2 से पराजित किया। जोकोविच ने 45वीं रैंक के जर्मन खिलाड़ी से यह मुकाबला 1 घंटे 33 मिनट में जीता।
 
7वीं सीड जापान के निशिकोरी को लगातार दूसरे मैच में 5 सेटों तक संघर्ष करना पड़ा। उन्होंने तीसरे दौर में सर्बिया के लास्लो जेरे को 5 सेटों में हराया था और चौथे राउंड में फ्रांस के बेनोएट पेयरे को 3 घंटे 55 मिनट तक चले मुकाबले में 6-2, 6-7, 6-2, 6-7, 7-5 से हराया।
 
क्वार्टर फाइनल में जोकोविच का मुकाबला 9वीं सीड इटली के फाबियो फोगनिनी और 5वीं सीड जर्मनी के एलेक्सांद्र ज्वेरेव के बीच मुकाबले से विजेता से होगा। निशिकोरी के सामने क्वार्टर फाइनल में 11 बार के विजेता और दूसरी सीड स्पेन के राफेल नडाल की चुनौती होगी।
 
तीसरा क्वार्टर फाइनल तीसरी सीड स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और उनके हमवतन स्टेनिसलास वावरिंका के बीच खेला जाएगा। वावरिंका ने रविवार को 5 सेटों के मैराथन संघर्ष में यूनान के स्तेफानोस सितसिपास को 5 घंटे 9 मिनट में 7-6, 5-7, 6-4, 3-6, 8-6 से पराजित किया था।
महिला वर्ग में 8वीं सीड ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी और 14वीं सीड अमेरिका की मेडिसन कीज ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। बार्टी ने तीसरे दौर में 23 बार की ग्रैंडस्लैम विजेता सेरेना विलियम्स को पराजित करने वाली अमेरिका की सोफिया केनिन को 1 घंटे 30 मिनट में 6-3, 3-6, 6-0 से हराया।
 
बार्टी का क्वार्टर फाइनल में मेडिसन कीज से मुकाबला होगा जिन्होंने एक अन्य मुकाबले में चेक गणराज्य की कैटरीना सिनियाकोवा को 1 घंटे 16 मिनट में 6-2, 6-4 से पराजित किया।

7वीं सीड अमेरिका की स्लोएन स्टीफंस, ब्रिटेन की जोहाना कोंटा, क्रोएशिया की पेत्रा मार्टिच और चेक गणराज्य की ही मार्केटा वोंड्रोसोवा पहले ही क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी हैं।
 
इससे पहले रविवार को पुरुष वर्ग में वावरिंका ने बैकहैंड के साथ अपना संघर्षपूर्ण मुकाबला समाप्त किया जिसे अम्पायर के बेस लाइन से अंदर बताने के फैसले के साथ उनकी जीत सुनिश्चित हुई।

स्विस खिलाड़ी ने मैच के बाद कहा कि इस मैच में हमने देखा कि केवल 1 सेंटीमीटर भी विजेता बदल सकता है। मैं जितना इस जीत का हकदार था उतना ही सितसिपास भी थे। उनके लिए इस संघर्ष के बाद हारना आसान नहीं होगा। यह कड़ी मुकाबला था और मैं जीतकर खुश हूं।
 
वावरिंका ने मैच में 16 एस और 62 विनर्स लगाए जबकि 55 बेजां भूलें भी कीं। 6ठी सीड यूनानी खिलाड़ी ने 61 विनर्स लगाए और 48 बेजां भूलें कीं।

20 साल के सितसिपास ने मैच के बाद कहा कि मैंने इससे पहले जीवन में कभी इसका अनुभव नहीं किया है लेकिन हारकर मैं बहुत निराश हूं। यह काफी समय बाद हुआ, जब मैं किसी मैच के बार रोया। मैं इससे जितना हो सके, सीखने का प्रयास करूंगा।
 
महिला एकल में पेत्रा मार्टिच ने करियर में पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। उन्होंने एस्तोनिया की अनुभवी काइया कानेपी को 3 सेटों में 5-7, 6-2, 6-4 से हराया। उनका अगला मुकाबला चेक गणराज्य की मार्केटा वोंड्रोसोवा से होगा जिन्होंने अनस्तासिजा सेवासोवा को लगातार सेटों में 6-2, 6-0 से हराया।
 
7वीं सीड अमेरिका की स्लोएन स्टीफंस ने 19वीं सीड और पूर्व नंबर 1 स्पेन की गरबाइन मुगुरुजा को 1 घंटे 40 मिनट में लगातार सेटों में 6-4, 6-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।
 
वहीं युगल में चीनी जोड़ियों के लिए जश्न मनाने का दिन रहा। झांग शुआई ने अपने ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार जॉन पीयर्स के साथ मिश्रित युगल के दूसरे दौर में जीत दर्ज की जबकि डुआन यिंगयिंग और झेंग सेसाई की चीनी जोड़ी ने महिला युगल में एनेट कोंटाविट और डारिया कसात्किना को तीसरे दौर में 5-7, 7-5, 6-4 से हराया। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी