आईओसी ने कोसोवो को अस्थायी मान्यता दी

गुरुवार, 23 अक्टूबर 2014 (12:43 IST)
लंदन। आईओसी ने ओलंपिक अभियान में कोसोवो को शामिल होने की स्वीकृति दे दी, जिससे सर्बिया के इस पूर्व प्रांत का 2016 रियो डि जिनेरियो में स्वतंत्र टीम भेजने का रास्ता साफ हो गया।
 
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के कार्यकारी बोर्ड ने कोसोवो को अस्थायी मान्यता दे दी, जिसने 2008 में सर्बिया से स्वतंत्रता हासिल करने की घोषणा की थी।
 
कोसोवो का दिसंबर में मोनाको में आईओसी की आम सभा में पूर्ण मान्यता हासिल करने का प्रस्ताव भी रखा जायेगा जो एक औपचारिकता ही होनी चाहिए।
 
आईओसी ने कहा, ‘यह फैसला कार्यकारी बोर्ड द्वारा कोसोवो के एथलीटों के हित को ध्यान में रखकर लिया गया है। इससे उन्हें रियो 2016 ओलंपिक खेलों और खेलों के भविष्य के चरणों में क्वालीफिकेशन के लिए हिस्सा लेने की अनुमति मिल जाएगी।’
 
इस कदम का सर्बियाई ओलंपिक अधिकारियों ने विरोध किया था जो कोसोवो को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वीकार करने से रोकने के लिये काम कर रहे थे। (भाषा)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें