5 करोड़ और पुणे में घर, ओलंपिक पदक विजेता के पिता ने की महाराष्ट्र सरकार से मांग

WD Sports Desk

मंगलवार, 8 अक्टूबर 2024 (15:26 IST)
Paris Olympics Swapnil Kusale’s father Demanded money :  पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले निशानेबाज स्वप्निल कुसाले के पिता ने महाराष्ट्र सरकार से उनके बेटे को मिली दो करोड़ रूपए की पुरस्कार राशि पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि उनका बेटा इससे अधिक सम्मान राशि पाने का हकदार है।
 
कोल्हापुर के रहने वाले 29 वर्षीय स्वप्निल कुसाले ने अगस्त में पेरिस ओलंपिक खेलों (Paris Olympics) की निशानेबाजी प्रतियोगिता में 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था।
 
उनके पिता सुरेश कुसाले ने कहा कि उनके बेटे को पांच करोड़ रूपए की पुरस्कार राशि और पुणे के बालेवाड़ी में छत्रपति शिवाजी महाराज खेल परिसर के पास एक फ्लैट मिलना चाहिए।


ALSO READ: IPL 2025 Mega Auction में मयंक यादव को रीटेन करने के लिए लखनऊ को खर्च करने होंगे इतने करोड़ रुपए
उन्होंने कोल्हापुर में पत्रकारों से कहा,‘‘हरियाणा सरकार अपने प्रत्येक (ओलंपिक पदक विजेता) खिलाड़ी को पांच करोड़ रूपए देती है। महाराष्ट्र सरकार की नई नीति के अनुसार ओलंपिक कांस्य पदक विजेता को दो करोड़ रूपए मिलेंगे। राज्य ऐसे मानदंड क्यों तय करता है जबकि स्वप्निल पिछले 72 वर्षों में (1952 में पहलवान केडी जाधव के बाद) महाराष्ट्र के केवल दूसरे व्यक्तिगत ओलंपिक पदक विजेता हैं।’’
 
उल्लेखनीय है कि हरियाणा सरकार स्वर्ण पदक विजेता को 6 करोड़ रूपए, रजत पदक विजेता को 4 करोड़ रूपए और कांस्य पदक विजेता को 2.5 करोड़ रूपए देती है। महाराष्ट्र सरकार इसके लिए क्रमश: पांच करोड़, तीन करोड़ और दो करोड रुपए की पुरस्कार राशि प्रदान करती है।

ALSO READ: साउथ अफ्रीका ने अंतरराष्ट्रीय मैच में कोच से ही करवा ली फील्डिंग, मिली आयरलैंड से हार [VIDEO]
सुरेश कुसाले ने कहा,‘‘स्वप्निल को पुरस्कार के रूप में पांच करोड़ रूपए और बालेवाड़ी खेल परिसर के पास एक फ्लैट मिलना चाहिए ताकि वह आसानी से अभ्यास के लिए आ-जा सके। यही नहीं इस परिसर में 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन निशानेबाजी क्षेत्र का नाम स्वप्निल के नाम पर रखा जाना चाहिए।’’  (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी