ओलंपिक क्वालीफायर्स के लिए अमेरिकी हॉकी टीम भारत पहुंची

शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2019 (18:49 IST)
भुवनेश्वर। भारत के खिलाफ ओलंपिक क्वालीफायर्स मुकाबला खेलने अमेरिका की महिला हॉकी टीम भारत पहुंच गई है। यह मुकाबला 1 और 2 नवम्बर को भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेला जाएगा। 
 
अमेरिकी टीम इस मुकबले के लिए भुवनेश्वर पहुंच गई है। अमेरिकी टीम की कप्तान कैथलीन शार्की ने भारत में एक बड़ा इवेंट खेलने पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि भारत में खेलना रोमांचक है। इस टीम में कोई भी खिलाड़ी पहले कभी भारत में नहीं खेली है जिसका हॉकी में समृद्ध इतिहास है। हमें ओलंपिक क्वालीफायर्स का बेताबी से इन्तजार है। 
 
भारतीय टीम का आखिरी बार अमेरिका से मुकाबला 2018 के महिला विश्व कप में हुआ था जहां भारत ने 1-1 का ड्रॉ खेला था। ओलंपिक क्वालीफायर्स में 2 मैच होंगे जिसमें अंकों के आधार पर फैसला होगा कि कौन सी टीम अगले साल टोक्यो ओलंपिक में खेलेगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी