रूस नहीं करेगा 'रियो ओलंपिक' का बहिष्कार

बुधवार, 20 जुलाई 2016 (23:42 IST)
मास्को। सरकार प्रायोजित डोपिंग के आरोपों के चलते रूसी खिलाड़ियों पर ओलंपिक में भाग लेने से लटकी प्रतिबंध की तलवार के बावजूद रूसी ओलंपिक समिति के अध्यक्ष अलेक्सांद्र झुकोव ने बुधवार को कहा कि उनका देश रियो ओलंपिक का बहिष्कार नहीं करेगा।
झुकोव ने कहा कि हम रियो ओलंपिक का बहिष्कार करने के खिलाफ हैं। ऐसा करने से ओलंपिक आंदोलन दोफाड़ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि अधिकतर अंतरराष्ट्रीय खेल महासंघ रूसी एथलीटों के इन खेलों में हिस्सा लेने के समर्थन में हैं और अमेरिकी अधिकारियों की रूस पर पूरी तरह डोपिंग प्रतिबंध लगाने की मांग अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति पर दबाव बनाने के लिए है।  (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें