जैशा के दावों पर अगले हफ्ते आएगी रिपोर्ट : गोयल

मंगलवार, 27 सितम्बर 2016 (18:55 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल ने कहा है कि मैराथन धाविका ओपी जैशा के रियो ओलंपिक में भारतीय अधिकारियों की बदइंतजामी की शिकायतों की जांच रिपोर्ट अगले सप्ताह तक तैयार हो जाएगी।
        
अगस्त में संपन्न हुए  रियो ओलंपिक खेलों के बाद मैराथन धाविका जैशा ने भारतीय अधिकारियों पर आरोप लगाया था कि रेस के दौरान वे अपने स्टेशन पर मौजूद नहीं थे जिससे उन्हें काफी परेशानी हुई। जैशा 42 किलोमीटर की रेस पूरी करने के बाद फिनिश लाइन के पास बेहोश हो गई थीं, जिसके बाद उन्हें उपचार देना पड़ा था।  
         
जैशा के आरोपों ने मीडिया में काफी सुर्खियां बटोरीं थीं, जिसके बाद 23 अगस्त को सरकार ने दो सदस्यीय समिति का गठन किया था। खेल सचिव ओंकार केडिया और खेल निदेशक विवेक नारायण मैराथन धाविका के इन दावों की जांच के लिए गठित समिति का हिस्सा हैं और अगले सप्ताह इस पर अपनी रिपोर्ट पेश करेंगे।
          
गोयल ने बताया कि महिला एथलीट की अनुपलब्धता के कारण ही रिपोर्ट में देरी हुई है। दो सदस्ईय समिति अपनी रिपोर्ट देने से पहले विशेषज्ञों की राय भी लेगा। इससे पहले भारतीय एथलेटिक्स संघ ने जैशा के आरोपों से इंकार किया था। उन्होंने दलील दी थी कि जैशा ने ही किसी तरह के ड्रिंक्स लेने से इंकार किया था। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें