वाइल्ड कार्डधारी करूणोदय सिंह के खिलाफ माइनेनी ने 7-5, 6-2 से जीत दर्ज की। वहीं वाइल्ड कार्ड के जरिए खेल रहे वर्धन को सर्बिया के पेजा कर्स्टन ने 6-4, 7-5 से हराया।
प्रशांत ने स्पेन के शीर्ष वरीयता प्राप्त जैमी पल्गर गार्शिया को 6-2, 6-2 से हराया जबकि बालाजी ने ऑस्ट्रेलिया के एंड्रयू विटिंगटन को 7-5, 6-4 से मात दी।