नई दिल्ली। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल, निशानेबाज जीतू राय और पहलवानों को पदक का प्रबल दावेदार बताते हुए बुधवार को उम्मीद जताई कि भारत रियो ओलंपिक में पिछली बार की तुलना में दोगुने पदक जीतने में सफल रहेगा।
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि हमें सभी खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की आशा है लेकिन साइना नेहवाल, जीतू राय, (मुक्केबाज) विकास कृष्णन, टेनिस में युगल टीम, तीरंदाजी, कुश्ती और पुरुष हॉकी पर हमारी काफी उम्मीदें टिकी हैं।
गुप्ता से जब मिशन ओलंपिक की रिपोर्ट के बारे में पूछा गया जिसमें रिपोर्टों के अनुसार 20 पदक की उम्मीद जताई गई है तो उन्होंने कहा कि मैंने अभी यह रिपोर्ट नहीं देखी है और जब तक हम इसे देख नहीं लेते तब तक कोई टिप्पणी नहीं कर सकते। हम 15 पदक की गारंटी नहीं दे सकते हैं लेकिन इस बार हम पिछली बार की तुलना में अधिक पदक जीतने में सफल रहेंगे।