जितेन्द्र ने रविवार को कहा, एक भारतीय नागरिक और केंद्रीय खेल एवं युवा मामलों के मंत्री के रूप में मैं रियो ओलंपिक जाने वाले भारतीय दल को अपनी शुभकामनाएं देता हूं। इस बार भारतीय दल में काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी शामिल हैं और मुझे उम्मीद है कि इस बार हम पदकों की संख्या को दोहरी संख्या में पहुंचा पाएंगे।
उन्होंने कहा, पिछली बार हम छह पदक जीतने में कामयाब हुए थे लेकिन इस बार मुझे उम्मीद है कि हम दोहरे संख्या में पदक जीतेंगे। मेरे साथ-साथ 130 करोड़ लोगों की शुभकामनाएं भी आप सबके साथ हैं। इसके साथ साथ उन्होंने यह भी कहा कि मंत्रालय ने भारतीय दल की जरुरतों के हिसाब से उन्हें सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया करा दी हैं।
खेलमंत्री ने कहा, मुझे मंत्रालय संभाले सिर्फ दो-तीन सप्ताह हुआ है लेकिन हमने इस बात को पूरी तरह से सुनिश्चित कर लिया है कि सभी खिलाड़ी और एथलीटों को उनकी जरुरतों के हिसाब से सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान कर दी जाएं। (वार्ता)