मुक्केबाजी पैनल से जुड़े एक अधिकारी ने कहा कि दोनों के बीच मतभेद अब खत्म हो चुका है और आईबा भारतीय टीम को छूट देने पर सहमत हो गया है।" नेशनल फेडरेशन के निलंबन के कारण पिछले चार वर्षों से राष्ट्रीय प्रतियोगिता का अायोजन नहीं हो सका है। राष्ट्रीय मुक्केबाजी महासंघ की अनुपस्थिति में मुख्य कोच जीएस संधू और भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के महानिदेशक इंजेटी श्रीनिवास मुक्केबाजी से जुड़े मामलों को देख रहे हैं।
हाल ही में भारत के सुपर स्टार मुक्केबाज विजेन्दर सिंह ने भी इस मामले पर अपनी चिंता प्रकट की थी। उन्होंने इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप करने तथा इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। पिछले चार महीने मैं चार बार मुक्केबाजी संघ के लिए होने वाले चुनाव के तारीखों की घोषणा की गई है लेकिन एक बार भी चुनाव नहीं हो सका है। इसे लेकर पैनल इस रविवार को मुंबई में एक बैठक करेगा और स्थिति की समीक्षा कर चुनाव के तारीखों की घोषणा करेगा। (वार्ता)