अमेरिकी ओलंपिक समिति के प्रवक्ता ने इस रिपोर्ट की पुष्टि करने से इंकार कर दिया है। अमेरिका टुडे ने गुरुवार को कहा कि निलंबन को लेकर शाम तक बयान जारी किया जाएगा। टीएमजेड डॉटकॉम साइट ने सबसे पहले लोशे के निलंबन की खबर दी थी। साइट ने कहा कि लूट की झूठी कहानी गढ़ने के आरोप में शामिल तीन अन्य तैराकों पर चार महीने का प्रतिबंध लगाया गया है।
12 बार के ओलंपिक पदक विजेता लोशे को लूट की झूठी कहानी गढ़ने के बाद उनके चार प्रायोजकों ने उनसे करार तोड़ दिया था। छह बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता लोशे सहित चार अमेरिकी तैराक उस समय सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने दावा किया था कि रियो के एक गैस स्टेशन पर बंदूक की नोंक पर उनसे लूटपाट की गई थी। हालांकि जांच के बाद ब्राजील की पुलिस ने लोशे के इस दावे को खारिज कर दिया था। (वार्ता)