साइना-सिंधु से 'रियो' में पदक की उम्मीद : प्रकाश पादुकोण

गुरुवार, 16 जून 2016 (19:32 IST)
मुंबई। देश के महान बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण ने गुरुवार को कहा कि उन्हें रियो ओलंपिक में साइना नेहवाल और पीवी सिंधु से महिला एकल में पदक की पूरी उम्मीद है। 
पादुकोण ने रियो ओलंपिक के आधिकारिक प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम में कहा कि महिला एकल में साइना और सिंधु दोनों से ही पदक की उम्मीद है, लेकिन कोई गारंटी नहीं दी जा सकती है। 
 
साइना नंबर वन रह चुकी हैं और उन्होंने दुनिया की तमाम बड़ी खिलाड़ियों को हराया है, लेकिन उनका ओलंपिक में पदक जीतना इस बात पर निर्भर करेगा कि ओलंपिक बैडमिंटन टूर्नामेंट के एक सप्ताह के समय उनका प्रदर्शन कैसा रहता है और वे दबाव को कैसे झेल पाती हैं।
 
उन्होंने साथ ही कहा कि ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी से भी उम्मीद कर सकते हैं। किदाम्बी श्रीकांत ने भी अपने प्रदर्शन में उल्लेखनीय सुधार किया है, लेकिन सब कुछ एक बार फिर इस बात पर निर्भर करता है कि उस एक सप्ताह में हमारे खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करते हैं। मुझे यकीन है कि हमारे खिलाड़ी अच्छा परिणाम दे पाएंगे।
 
पादुकोण को स्टार स्पोर्ट्स ने अपने उन विशेषज्ञों के पैनल में शामिल किया है, जो ओलंपिक के दौरान स्टार स्पोर्ट्स के 8 चैनलों पर खेलों के महाकुंभ की हर बारीकियों से खेल प्रेमियों को रूबरू कराएंगे। इस पैनल में ऑस्ट्रेलिया के महान तैराक इयान थोर्प, निशानेबाज अंजलि भागवत, हॉकी खिलाड़ी वीरेन रस्किना और तैराक रेहान पोंचा शामिल हैं।
 
रियो ओलंपिक में भारत की पदक संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर पादुकोण ने कहा कि 2010 के राष्ट्रमंडल खेलों और 2012 के लंदन ओलंपिक ने खेलों के प्रति लोगों की धारणाओं को बदला है। अब उम्मीदें ज्यादा बढ़ गई हैं। मुझे लगता है कि लंदन में हमने 6 पदक जीते थे और इस बार यह संख्या लंदन से दोगुनी हो सकती है। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें