मैं स्वात घाटी में टेबल टेनिस की प्रोफेशनल एकेडमी चलाता हूं, जहां 17 बच्चे तैयार हो रहे हैं। जिंदगी के सबसे खुशनुमा पल के बारे में बताता हूं... 8 साल का रमीज खान नाम का मेरा एक स्टूडेंट था, जिसकी ऊंचाई टेबल बराबर थी। उसने एक बार 16 साल के प्रोफेशनल प्लेयर को हराया था, यह लम्हा मैं आज तक नहीं भूला हूं। मेरी जिंदगी का सबसे बुरा वाकया यह रहा था कि अंडर 16 में पाकिस्तान की टीम श्रीलंका के हाथों परास्त हो गई थी। यह अंतर 10 और 20 का था।