पेरू से हारकर ब्राजील कोपा अमेरिका से बाहर

सोमवार, 13 जून 2016 (21:55 IST)
फाक्सबोरो। कोपा अमेरिका फुटबॉल उस समय विवादों से घिर गया, जब रैफरी की गलती के कारण ब्राजील पेरू के हाथों 1-0 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गया। यह हार 1987 के बाद ब्राजील का सबसे खराब प्रदर्शन है, जब आखिरी बार वह ग्रुप चरण से आगे नहीं जा सका था।
 
ब्राजील को क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए ड्रॉ की जरूरत थी और हूटर से 15 मिनट पहले तक वह इसकी ओर बढ़ता दिख रहा था लेकिन राउल रुइदियाज ने एंडी पोलो के क्रॉस पर पेरू के लिए गोल दाग दिया। ऐसा लग रहा था कि उसने गोल करने में हाथ का इस्तेमाल किया, लेकिन उरुग्वे के रैफरी आंद्रेस कुन्हा ने गोल का इशारा किया।
 
ब्राजील के खिलाड़ियों ने इसका विरोध किया लेकिन चौथे अधिकारी से सलाह के बाद भी रैफरी ने गोल बरकरार रखा। कैमरे के अनेक कोणों से साफ दिख रहा था कि आंद्रेस ने गोल के दौरान अपने हाथ का इस्तेमाल किया। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें