दिमित्री पाएट की कीमत पांच करोड़ पाउंड

मंगलवार, 12 जुलाई 2016 (19:32 IST)
लंदन। इंग्लिश क्लब वेस्ट हेम यूनाइटेड के उपाध्यक्ष डेविड गोल्ड ने कहा है कि उनके क्लब के मिडफील्डर और फ्रांस के स्टार फुटबॉलर दिमित्री पाएट की कीमत पांच करोड़ पाउंड से कम नहीं हैं। 
गत वर्ष जून में वेस्ट हेम क्लब से जुड़ने वाले पाएट ने इंग्लैंड में अपने पदार्पण से लेकर अब तक सभी मुकाबलो में 12 गोल किए  हैं। उनके शानदार तीन गोलों की बदौलत फ्रांस यूरोपियन चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने में कामयाब रहा था। 
       
गोल्ड ने कहा, 'हमे अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को अपने क्लब में बनाए रखने की जरुरत है। हमने अभी तक ऐसे किसी प्रस्ताव के बारे में नहीं सुना है जो पांच करोड़ पाउंड से कम हो लेकिन हम पाएट के लिए किसी भी रकम के प्रस्ताव का स्वागत नहीं करेंगे। वह हमारे लिए काफी उपयोगी और अहम है। वह बिक्री के लिए नहीं है। वह अपने परिवार के साथ लंदन में रहते हैं। हमसे जो कुछ भी संभव हो सकता था हमने किया। मुझे उम्मीद है कि वह हमारे साथ बने रहेंगे।' (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें