अपनी दूसरी ग्रांप्री प्रतियोगिता में खेल रही पच्चीस साल की हरिका पहले दौर में जीत दर्ज करने वाली एकमात्र खिलाड़ी रहीं। टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही एक अन्य भारतीय कोनेरू हंपी ने पहले दौर में जार्जिया की ग्रैंडमास्टर खोतेनाशविली बेला से ड्रॉ खेला। (भाषा)