चेंगदू ग्रांप्री में हरिका द्रोणवल्ली को बढ़त

शनिवार, 2 जुलाई 2016 (23:14 IST)
चेंगदू (चीन)। भारत की ग्रैंडमास्टर हरिका द्रोणवल्ली ने चीन की महिला ग्रैंडमास्टर टेन झोंग्यी पर शानदार जीत के साथ यहां फिडे महिला ग्रांप्री के पहले दौर के बाद एकल बढ़त बना ली है।
 
अपनी दूसरी ग्रांप्री प्रतियोगिता में खेल रही पच्चीस साल की हरिका पहले दौर में जीत दर्ज करने वाली एकमात्र खिलाड़ी रहीं। टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही एक अन्य भारतीय कोनेरू हंपी ने पहले दौर में जार्जिया की ग्रैंडमास्टर खोतेनाशविली बेला से ड्रॉ खेला। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें