भारत के इस जीत के साथ ही क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बढ़ गई है। अमृतपाल सिंह ने भारत की तरफ से 14 रिबाउंड के साथ सर्वाधिक 23 अंक बनाए जबकि विशेष भृगुवंशी ने छह अंक जुटाए। पहले क्वार्टर में 14-17 से पिछड़ने के बाद भारत ने दूसरे क्वार्टर में वापसी की और सिर्फ 10 मिनट में 17 अंक अर्जित किए। इसके बाद भारत ने हाफ टाइम तक 31-29 से बढ़त बना ली।
53वें नंबर की भारत की टीम की चीन पर गत दो वर्षों में यह दूसरी जीत है। जुलाई 2014 में भारत ने वुहान में फीबा एशिया कप में चीन को 65-58 से हराया था। भारत छह टीमों के ग्रुप ई में तीसरे स्थान पर है और उसके चार मैचों में छह अंक हो गए हैं। इससे पूर्व भारत ने फिलीपीन्स को 91-83 से हराया था लेकिन चीनी ताइपे से वह 66-90 से हार गया था। भारत को क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए बुधवार को आखिरी लीग मैच में कजाखस्तान को हराना होगा। (वार्ता)